रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanविजिलेंस टीम ने पकड़ी विद्युत चोरी : टीम देखते ही कटिया कनेक्शन...

विजिलेंस टीम ने पकड़ी विद्युत चोरी : टीम देखते ही कटिया कनेक्शन उतारे

सिकंदराराऊ । क्षेत्र में विद्युत चोरी रोकने के लिए प्रयासरत विद्युत अधिकारियों द्वारा विजिलेंस टीम के साथ सिकन्दराराऊ तहसील के गांव में छापेमारी कर विद्युत चोरी पकड़ी गयी जिनके विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार  उच्च अधिकारियों के निर्देशन में ग्राम वसई बावस में उपखंड अधिकारी विद्युत मोहम्मद आफताब आलम, विजिलेंस टीम के प्रभारी विनेश कुमारविजिलेंस टीम के अवर अभियंता ललित कुमार राणाक्षेत्रीय अवर अभियंता ललित कुमार यादव और विजिलेंस टीम के अन्य सदस्यों के साथ ग्राम में छापेमारी की जिसमें आठ लोगों के परिसरों पर विद्युत चोरी पाई गई बाकी ग्राम वासियों के द्वारा टीम को देखकर आनन फानन में अपनी अपनी कटियां उतार ली गई । बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत चोरी के मुकदमे ओढपुरा हाथरस में दर्ज कराए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments