होमअलीगढ़विकासखंड टप्पल मनरेगा कक्ष के अंदर मौजूदा प्रधान के साथ की गई...
विकासखंड टप्पल मनरेगा कक्ष के अंदर मौजूदा प्रधान के साथ की गई दबंगई
घटना विकासखंड टप्पल मनरेगा कक्ष की है। कक्ष के अंदर तीन अज्ञात लोग घुस आए तथा उन्होंने वहां पर मौजूद प्रधान के साथ मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया। तथा उनका मोबाइल छीना एवं जेब में रखे पैसे भी छीनने की कोशिश की। तथा पैसे जमीन पर गिर गए प्रधान के द्वारा तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। और पुलिस जब मौके पर पहुंची तब तक अज्ञात लोग फरार हो चुके थे। वह मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब वह कक्ष के अंदर पहुंचे तो एक आरोपी ने प्रधान का गला पकड़ रखा था।
बाकी जो साथ में मौजूद थे उन लोगों ने हाथ पकड़ रखे थे। बीच-बचाव के बाद वह लोग धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस कार्यवाही ना करने की धमकी देते हुए बच निकले। पुलिस ने काफी जांच पड़ताल की और विकास खंड अधिकारी उस वक्त तहसील दिवस में मौजूद थे। विकास खंड अधिकारी के विकासखंड टप्पल में आने के बाद उनको घटना का पता चला। प्रधान का कहना है कि उनको कक्ष के अंदर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। लेकिन अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हालांकि पुलिस के द्वारा सांत्वना दी गई है कि जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा किया जाएगा। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी प्रधान जी का कहना है। कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए जिससे कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो।
रिपोर्ट- शाहनवाज