शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanवाटमाप के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर वाट माप केन्द्र को बन्द...

वाटमाप के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर वाट माप केन्द्र को बन्द करा कैम्प लगवाया जायेगा – सूरज वार्ष्णेय

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल न्यूज)।
नगर में वाटमाप विभाग के कर्मचारीयों द्वारा मंडी गांधीगंज में इलैक्ट्रोनिक कांटे पर मोहर लगाने का अतिरिक्त शुल्क वसूलने के चलते वाटमाप के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर वाट माप केन्द्र को बन्द कराकर जल्द से जल्द उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजी सिकन्द्रराराऊ के सहयोग से वाटमाप विभाग के द्वारा नगर में केंम्प लगाया जाएगा ।
उक्त वातें नगर अध्यक्ष सूरज वार्ष्णेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही गयी हैं । उन्होने कहा कि कैम्प में सभी व्यापारियों के कांटों और बांटो पर मोहर लगाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

8 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments