खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ से जहां नगर निगम के शपथ ग्रहण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। वंदे मातरम् गाने को लेकर हुए विवाद में BJP और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पार्षदों के बीच मारपीट भी हुई। इसके बाद जिला प्रशासन के आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए और AIMIM के पार्षदों को बाहर निकाला।
मेरठ के CCS यूनिवर्सिटी के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण चल रहा था। इसी दौरान बीजेपी पार्षदों ने वंदे मातरम् का गान शुरू कर दिया। AIMIM के पार्षदों ने इसका विरोध किया और बैठे रहे। इस दौरान बीजेपी और AIMIM के पार्षदों के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई और नौबत मारपीट तक आ गई।
मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव किया और AIMIM के पार्षदों को बाहर निकाला। इस दौरान AIMIM के पार्षद विरोध करने लगे, जिन्हें समझाने के लिए खुद मौके पर DM दीपक मीणा पहुंचे। हालांकि AIMIM पार्षदों ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर दिया है और चले गए हैं। मौके पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स को बुला लिया गया है।
वहीं बीजेपी पार्षदों का कहना है कि यह जिन्ना को मानने वाले लोग हैं। यह ओवैसी के लोग हैं। यह देश का बंटवारा चाहते हैं, जो वंदे मातरम् नहीं गाएगा, उसको मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस मामले में एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि वंदे मातरम् को लेकर AIMIM के पार्षदों की तरफ से आपत्ति दर्ज कराई गई, उसके बाद बवाल हुआ, मारपीट हुई। धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई। पुलिस ने सबको बाहर निकाल दिया।