रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजलखनऊ से आई विशेषज्ञों की टीम ने प्राइमरी विद्यालयों का किया औचक...

लखनऊ से आई विशेषज्ञों की टीम ने प्राइमरी विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण 

डायट प्रशिक्षुओं द्वारा किये निपुण असेसमेंट में कक्षा २ व 3 के छात्रों का स्तर निम्न मिला

 संविलियन विद्यालय सीधामई में शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी पाई गई।

हाथरस (जिनेन्द्र जैन)।

प्राइमरी स्कूलों में सरकार द्वारा शुरू की गईं सभी योजनाएं चल रही हैं या नहीं इसकी जांच के लिए प्रदेश स्तर पर टीमें गठित की गई हैं। प्राइमरी स्कूल में विभिन्न योजनाओं, गतिविधियों व कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। राज्य स्तर से इनके निरीक्षण-पर्यवेक्षण के लिए टीमों का गठन किया गया है। जो प्रदेश के विभिन्न निर्धारित जिलों में जाकर भौतिक स्थिति देखकर अपनी रिपोर्ट देंगी।

टीम द्वारा स्कूल चलो अभियान, डीबीटी, मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय, निपुण भारत योजना, निर्माण कार्य आदि का पर्यवेक्षण करना है। पठन-पाठन, स्टेट रिसोर्स ग्रुप, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन, टीचिंग लर्निंग मैटेरियल, साइंस किट, मैथ्स किट के प्रयोग, शिक्षक संदर्शिका के आधार पर पठन-पाठन आदि का भी  टीम पर्यवेक्षण किया।

बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से चेतन पंत, सदस्य, निपुण भारत सैल द्वारा किया गया। निरीक्षण में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न आयामों का स्थलीय सत्यापन, स्टूडेन्ट गैप, एनालिसिस, शिक्षण सामग्री व टी० एल0एम उपयोग, बच्चों के निपुण बनने की स्थिति, डायट डी०एल० एड० प्रशिक्षुओं द्वारा किये गये आंकलन के आँकड़ो का सत्यापन व अन्य विभागीय निर्देशों के पालन किये जाने की स्थिति पर फोकस किया गया। निरीक्षण के क्रम में टीम विकास खण्ड सादाबाद के संविलियन विद्यालय सादाबाद नं 2 में कक्षा 1, 2 व 3 के बच्चों का निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से आंकलन कर बच्चों के निपुण बने होने की स्थिति जाँची गई। आंकलन में पाया गया कि डायट प्रशिक्षुओं द्वारा किये निपुण असेसमेंट में कक्षा २व 3 के छात्रों का स्तर निम्न था जबकि भौतिक सत्यापन में इन्हीं कक्षाओं के अधिकांश छात्र निपुण पाये गये।

इसके उपरान्त टीम द्वारा बीआरसी सादाबाद का निरीक्षण किया गया जिसमें एआरपी एसआरजी के साथ निपुण जनपद हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही बीआरसी सादाबाद पर ही संचालित आँगनबाड़ी कार्यकत्रीयों के प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद टीम द्वारा वि0ख0 हाथरस के प्रा०वि०मेंडू का निरीक्षण किया गया जहाँ छात्रों के निपुण की स्थिति जाॅची गई साथ ही, कक्षा रुपान्तरण, अभिभावकों के सहयोग, बैठकों के आयोजन करना के विश्लेषण की स्थिति अभिलेखों निपुण छात्रों किया गया। साथ ही हसायन के प्र0वि0 इसी क्रम में टीम वि० ख० संविलियन विद्यालय सीधामई जहां विभिन्न विद्यालय मानको का स्थलीय सत्यापन किया गया साथ ही यहां भी कक्षा 1,2 व 3 में निपुण लक्ष्य आंकलन किया गया। यहां बच्यो की गुणवत्ता अच्छी पाई गई। जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता के साथ सत्य टीम द्वारा बैठक हुई जिसमें जनपदीय कार्ययोजना पर विश्लेषण कर समीक्षा की गई। निरीक्षण टीम के साथ जनपद बेसिक शिक्षा विभाग के अशोक कुमार जिला समन्वयक (प्रशिक्षण), एस० आर जी की राजपाल सिंह, अरविन्द चर्तुवेदी, राजकुमार शर्मा व सहायक सचिन रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments