रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanरोडवेज बस की आमने सामने की भिडंत में एक दर्जन घायल

रोडवेज बस की आमने सामने की भिडंत में एक दर्जन घायल

– कासगंज सिकन्दराराऊ मार्ग पर हुआ हादसा
– सात गम्भीर घायलों को किया अलीगढ़ रैफर

सिकंदराराऊ ( ब्रजांचल ब्यूरो)।
कासगंज  रोड पर रोडवेज बस की आमने सामने की हुई भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचवाया जिसमें से गम्भीर सात घायलों को अलीगढ़ रैफर कर दिया गया तथा पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के वाद डिस्चार्ज कर दिया गया ।

जानकारी के अनुसार कासगंज रोड पर गांव निहालपुर के निकट आमने सामने से आ रहीं कासगंज डिपो व बुलंदशहर डिपो की रोडबेज बसों में भिड़ंत हो गयी । जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिली स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे 12 घायलों में जितेन्द्र पुत्र राकेश उम्र 25 वर्ष व पूजा पुत्री राकेश उम्र 20 वर्ष एवं राकेश पुत्र राजेन्द्र उम्र 42 वर्ष निविसीगण पनैठी अकराबाद व पन्नालाल पुत्र नेकसेराम उम्र 48 वर्ष निवासी महेन्द्र नगर सासनीगेट अलीगढ व अजयपाल पुत्र होरीलाल उम्र 48 वर्ष निवासी सरवाइवल सहावर कासगंज व चीन सिंह पुत्र बनवारीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी पहाडपुर खुर्द सोरों कासगंज एवं देवरिसी पुत्र रामबरन उम्र 40 वर्ष निवासी दीनदयाल पुरम नदरई गेट कासगंज को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रैफर कर दिया गया ।

तथा अजयपाल पुत्र रामजीलाल उम्र 48 वर्ष निवासी महमूदपुर सिकंदराराऊ व राकेश पुत्र देवीदयाल उम्र 60 वर्ष निवासी हाथरस व देवेन्द्र कुमार पुत्र रामदयाल उम्र 52 वर्ष निवासी देवीनगर हाथरस जंक्शन एवं विनीता पत्नी सुरेश उम्र 30 वर्ष निवासी महमूदपुर सिकंदराराऊ व मीरा पत्नी कुंवरपाल उम्र 40 वर्ष निवासी महमूदपुर सिकंदरा राऊ को प्राथमिक उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज कर दिया गया ।
जानकारी के अनुसार सिकंदराराऊ से कासगंज की ओर जा रही कासगंज डिपो की बस कासगंज की ओर से आ रही बुलंदशहर डिपो की बस एक दूसरे से टकरागई । बताया जाति है कि बस ड्राइवर द्वारा जल्दबाजी और लापरवाही से ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments