रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanरोडवेज बस काबडियों के ट्रैक्टर से टकराई :आधा दर्जन घायल

रोडवेज बस काबडियों के ट्रैक्टर से टकराई :आधा दर्जन घायल

सिकंदराराऊ ।
कासगंज रोड पर गांव नावली के पास सोरों कछला की ओर से, कावड़ लेकर आ रहे कावड़ियों के ट्रैक्टर में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर सवार कांवरिया हुए घायल।


आपको बता दें गांव मालोनी कला,तहसील रूप बास ,जिला भरतपुर, से सोरों कछला कावर लेने आए थे। कावर लेकर लौटते समय लगभग रात्रि 11 बजे जब वह अपना कावड़ और ट्रैक्टर लेकर सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र के गांव नावली के निकट पहुंचे तो पीछे से आ रही बुद्ध विहार डिपो की बस UP 81 ET 4650 ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर में सवार आधा दर्जन से अधिक कांवरिये घायल हो गए बताया जाता है की ए क कांवरिया कंधे पर कावड़ लेकर चल रहा था जिसकी कावड गिरने से खंडित हो गई, जब कांवरियों के एक्सीडेंट की खबर स्थानीय प्रशासन व पुलिस को लगी तो मौके पर उप जिला अधिकारी, एवं क्षेत्राधिकार और थाना प्रभारी पहुंच गए। सभी घायल कांवरियों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, यहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया ।
चिकित्सक के अनुसार किसी भी कावड़िया की जान खतरे में नहीं है सभी कांवरिया सुरक्षित है आधा दर्जन से अधिक कांवरियों को चोटें आई हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments