रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanरेलवे बोर्ड परामर्श दात्री समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर हुआ...

रेलवे बोर्ड परामर्श दात्री समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर हुआ स्वागत

सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो) ।

नगर के सी पी एस गर्ल्स डिग्री कालेज में वरिष्ठ भाजपा नेता तेजवीर सिंह सिसोदिया को रेलवे बोर्ड परामर्श दात्री समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर कालेज के प्रबंधक कृष्ण कुमार राघव द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिस में उनका फूल मालाएं,पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर जोशीला स्वागत सम्मान किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता तेजवीर सिंह सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने जो मुझे यह जिम्मेदारी दी है इसे में बखूबी निभाऊगा और क्षेत्र के लोगों की रेलवे से संबंधित हर समस्या का रेल मन्त्री से मिलकर समाधान किया जाएगा ।


इस अवसर पर पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, कालेज प्रबंधक कृष्ण कुमार राघव , भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता , बबलू सिसोदिया (ज़िला उपाध्यक्ष प्रधान संगठन), संतोष पुण्डीर, व्यापारी नेता रितिक गुप्ता, के०के० यादव,धर्म पाल सिंह, शेखर पुंढीर, वीरेंद्र शर्मा,पिंटू वार्ष्णेय,गिरीशमोहन गुप्ता, गणेश वार्ष्णेय,शैलू यादव, ऊमैर बैग, ॠशभ जादौन आदि थे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments