27 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक चलाया जाएगा सतर्कता अभियान।
भृष्टाचार आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक उन्नति में
बहुत बड़ा अवरोधक – आशुतोष पंत
कासगंज (डा, विनय शौनक/ब्रजांचल ब्यूरो) ।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्ज़त नगर मंडल में डी आर एम आशुतोष पंत, ए डी आर एम (इन्फ्रास्ट्रक्चर)आशीष अग्रवाल , ए डी आर एम (परिचालन)अजय वार्ष्णेय सहित अधिकारियो, कर्मचारियों को आन लाइन माध्यम से शपथ ग्रहण कराई गई।
इस अवसर पर डी आर एम आशुतोष पंत ने कहा कि भृष्टाचार आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक उन्नति में बहुत बड़ा अवरोधक है, अब समय आ गया है कि हम सबको भृष्टाचार के विरुद्ध उठ कर खड़ा हो जाना चाहिए। साथ ही शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि, जीवन के हर क़दम पर हम सत्य निष्ठा, कानून के नियम का पालन करूंगा , न घूस लूंगा और न ही घूस रिश्र्वत दूंगा, सभी कार्य ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ करूंगा और निजी व्यवहार में ईमानदारी की मिसाल कायम करूंगा।भृष्टाचार की किसी भी घटना को किसी भी उपयुक्त एजेंसी को सूचित करूंगा।