रासलीला का शुभारम्भ समाज सेवी देवेन्द्र राघव द्वारा किया गया

सिकंदराराऊ ।
श्री रामलीला रासलीला महोत्सव का शुभारंभ उद्योगपति श्री देवेन्द्र राघव द्वारा किया गया ॐ बाबा मंदिर , नौरंगाबाद से भगवान श्री गणेश जी की शोभायात्रा मंडी गाँधीगंज पहुंची यहा उपस्थित मेला कमेटी के सदस्यों व वरिष्ठ जनों द्वारा श्री गणेश जी की आरती की गयी । देवेन्द्र राघव व पंकज गुप्ता ने श्री राम व श्री कृष्ण के पद चिन्हों पर चलने का आग्रह करते हुए रामलीला व रासलीला में अधिक से अधिक रसास्वादन करने की बात कही। इस अवसर पर वैभव वार्ष्णेय, अनिकेत गुप्ता,विशाल वार्ष्णेय, गिरीश मोहन वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय, जयपाल सिंह चौहान, विशाल चौहान, बबलू सिसौदिया, बृजमोहन गुप्ता , श्यम मूर्ति वार्ष्णेय  व कमेटी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।