सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होमकासगंजराष्ट्रीय प्रतिभा खोज, राज्य स्तरीय परीक्षा १३ दिसम्बर को।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज, राज्य स्तरीय परीक्षा १३ दिसम्बर को।

कासगंज (ब्रजांचल ब्यूरो/डा विनय शौनक) ।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्र वृत्ति परीक्षा २०२१-२२ एक साथ , एक ही समय जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी लेकिन दोनों परीक्षाओं हेतु आवेदन समयावधि एवं पृश्न पत्र अलग-अलग होंगे,आन लाइन आवेदन की १०नवम्बर २०२० निर्धारित की गई है परीक्षा की विस्तृत जानकारीwwwentdata.in पर उपलब्ध हैं।
शिक्षा निदेशक (मा०) लखनऊ यूपी विनय कुमार पाण्डेय द्वारा , जिला विद्यालय निरीक्षक, कासगंज को जारी पत्र में यह भी बताया गया है कि सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ५०₹तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ३०₹ का परीक्षा शुल्क देय है।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments