भाजपा जिला कार्यालय पर जश्न का माहौल
कासगंज (डाॅ विनय शौनक)।
भाजपा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया के द्वारा एटा लोकसभा चुनाव के लिए टिकट फाइनल हो जाने की सूचना पर कछला गंगा घाट पर सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजू भैया ने विकसित भारत के लिए संकल्प पत्र पर लोगों से सुझाव मांगे। सहभोज के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार में ऐसा पहली बार हुआ कि देश का प्रत्येक नागरिक सरकार की किसी न किसी योजना से लाभान्वित हुआ है , उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से देश के चार करोड़ गरीबों को आवास बना कर रहने के लिए बिना भेदभाव के रहने को छत दी गई। आयुष्मान योजना के तहत 55 करोड़ लोग मुफ्त इलाज करा चुके हैं सरकार ने कश्मीर से आतंकवाद समाप्त करने के लिए धारा 370 हमेशा के लिए समाप्त कर दी। सरकार ने देश के 80 जनता को मुफ्त राशन की सुविधा उपलब्ध कराई। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लला का भव्य और दिव्य मन्दिर निर्माण किया। किसान सम्मान निधि से ज़रूरत मंद किसानों को किसान निधि उपलब्ध कराई।
यहां यह बता दें कि राजू भैया पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्व कल्याण सिंह के पुत्र और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के पिता हैं , और दो बार एटा कासगंज सीट से सांसद रह चुके हैं अपने पिता की तरह ही कासगंज से उनका विशेष लगाव रहा है इसीलिए उन्होंने अपना एक आवास यहां भी बनाया हुआ है।
कछला में आयोजित आज के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा के पी सिंह सोलंकी , विधायक सदर देवेन्द्र राजपूत विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा , पूर्व विधायक पटियाली ममतेश शाक्य, विधायक मारहरा वीरेंद्र सिंह लोधी , विधायक एटा विपिन वर्मा डेविड ,विधान परिषद सदस्य आशीष यादव , विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौड़ , जिलाध्यक्ष भाजपा एटा संदीप जैन , डॉ योगेन्द्र चौहान , गौरीशंकर शर्मा , नीरज शर्मा , मीडिया प्रभारी के के सक्सेना सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।