सोमवार, जुलाई 8, 2024
होमकासगंजयातायात पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान

यातायात पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान

कासगंज (डाॅ विनय शौनक )।

जनपद कासगंज में मुख्य मार्ग पर खड़े बेतरतीब एवं सड़क किनारे खड़े और मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति पैदा कर रहे वाहनों को अतिक्रमण की स्थिति को हटवाते हुए मार्ग क्लीयर किये गए। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर चरज ड्रिंक एन्ड ड्राइव , मोडीफाइड सायलैन्सर , दुपहिया वाहन पर तीननननननननन सवारी , बिना सीट बैल्ट वाहन चालक , ब्लैक फिल्म लगाने वाले एवं एच एस आर पी न लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 85, वाहनों के चालान किए गए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाया सघन चेकिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा थाना सहावर के अन्तर्गत सघन चेकिंग करते हुए कस्बा मोहनपुर में पैदल गश्त किया , इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने तथा संदिग्ध वाहनों की चैकिंग किये जाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर

क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन और प्रभारी थाना सहावर सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी उनके साथ थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments