शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमराजनीतिमोहन भागवत के एक हालिया बयान पर ओवैसी भडक उठे

मोहन भागवत के एक हालिया बयान पर ओवैसी भडक उठे

RSS प्रमुख मोहन भागवत के एक हालिया बयान पर असदुद्दीन ओवैसी भडक उठे. पहले आप वो बयान सुन लिजिए..
दरअसल हाल ही में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुसलमानों को लेकर एक बडा बयाान दिया जिसमें उन्होने कहा कि ‘पूरी दुनिया में इस्लाम पर आक्रमण हुआ. स्पेन से मंगोलिया तक छा गया. धीरे-धीरे कालांतर में वहां के लोग जागे, उन्होंने आक्रमणकारियों को परास्त किया तो अपने कार्यक्षेत्र में इस्लाम सिकुड़ गया.’

मोहन भागवत के इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान पलटवार करते हुए कहा कि ‘आप कौन होते हैं सुरक्षित बोलने वाले. ये तो संविधान है. संविधान है तो हम सुरक्षित हैं. फिर आप हमें आक्रमणकारी बोलते हैं. अगर आक्रमणकारी हैं तो आर्यन हैं. ये मुल्क किसी का है तो आदिवासियों और द्रविड़ों का है. मानव वैज्ञानियों ने इसकी पुष्टि की है. खुद बाल गंगाधर तिलक ने कहा कि हम ब्राह्मण लोग आर्कटिक से आए थे.’

ओवैसी ने आगे कहा, ‘आप हमें आक्रमणकारी बोलते हैं. आक्रमणकारी तो सब बन चुके हैं. अब RSS और BJP कहती है औरंगजेब जिम्मेदार है, अकबर जिम्मेदार है. बाबर जिम्मेदार है. आप कहां जा रहे हैं. अगर वो जिम्मेदार हैं तो मैं कैसे जिम्मेदार हूं.’

ओवैसी ने कहा, ‘हमारा उनसे क्या ताल्लुक है. जब आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी, तब इन सब की बात नहीं की गई थी. मगर आजादी का अमृत उत्सव भी मनाएंगे और फिर इन तमाम चीजों को भी बोलेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments