हाथरस। श्याम कुंज स्थित एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर कालेज में नवरात्रों के पावन अवसर पर कक्षानायक, अनुशासन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। संस्था के डायरेक्टर एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डी0आर0बी0 कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय एक रंगमंच है, जहाँ छात्र/छात्राओं की छिपी हुयी प्रतिभायें निखरकर आती हैं। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की नींव मजबूत करने के लिये मार्ग-प्रशस्त करते हैं। अनुशासन हमें आगे बढ़ने का सही तरीका, संतुलित जीवन जीने एवं कम समय में अधिक अनुभव प्राप्त करने के अवसर प्रदान करता है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से शिक्षा-संस्कारों के सृजन की आधारशिला मजबूत होती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिव्यक्ति क्षमता को विकसित करने एवं श्रेष्ठ समाज के निर्माण के लिये वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न अभिवृत्ति तथा कौशल में दक्षता प्रदान करने के सशक्त माध्यम हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम हमारी संस्कृति, गरिमा, एकता, अखण्डता एवं सद्भावना को प्रकट करने का महत्वपूर्ण साधन हैं।
इस अवसर पर कर्तव्य, भव्य, चेतन, छवि, ललित, प्रयानी, शिवम, वृद्धि, मोहित, खुश, पुलकित, अंश, निराली, वंशिका, युग, युविका, आराध्य, तान्या, तनिष्का, भावना, तन्मय, तुषार, भूमि, शालिन, प्राची, भूमि, निकुंज, तनिष्का, चंचल, तेजस्वी, योगिता, इल्मा, गौरी, अंश, हैप्पी, अभिनय, प्रियांशु, भानु, अमन, प्रनिका, ऐशिका आदि प्रतिभाशाील छात्र/छात्राओं को प्रतीक चिन्हृ एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व प्रधानाचार्या शैलकान्ता गुप्ता, प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0), कार्डिनेटर रेखा जादौन, उप-प्रधानाचार्या शाजिया रफीक खान, मोनिका दुबे, मानसी वर्मा, राधा सारस्वत, निधि अरोरा, निधि शर्मा, निधि चतुर्वेदी, सारिका सोनी, सारिका गुप्ता, रिया जैन, इं0 ललिता कुलश्रेष्ठ, सोनिया सिंह, गीता गौतम, काजोल वार्ष्णेय, हिमांशु वार्ष्णेय, संजय मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद, जीतू अरोरा आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन ललिता पाठक द्वारा किया गया।
मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
RELATED ARTICLES