गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanमुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

हाथरस (ब्रजांचल ब्यूरो)।

रविवारीय अवकाश का दिन इस बार जनपद के लिए सेहत की दृष्टि से बेहद खास रहा। दूर दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले हजारों लोगों को इस दिन सेहत का वरदान मिला। जनपद के 02 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदपा पर मेले का शुभारंभ करते हुए क्षेत्र के सांसद दिलेर जी ने कहा कि अस्पतालों में लम्बी-लम्बी लाइन लगी रहती थीं। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। अब मुख्यमंत्री जी ने इस मेले का आयोजन कर स्वास्थ्य शिविर लगवाया है। उससे लोगों को राहत मिलेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि 25  ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जबकि 02 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में ओपीडी, टीकाकरण, परिवार कल्याण परामर्श आदि सुविधाएं दी जा रहीं हैं।

आज 2190 लाभार्थियों को मेले में सुविधाएं प्रदान की गई ।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगा पर लोगों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। एसीएमओ डॉ. मधुर कुमार ने बताया कि प्रत्येक रविवारीय स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर कैंप लगा कर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए।

मेले में मिलीं सुविधाएं

• कोविड 19 की जाँच
• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच व इलाज
• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण तथा परामर्श सेवाएं।
• कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं उनके उपचार हेतु समुचित कार्यवाही।
• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क
• आंखों की निःशुल्क जांच
• क्षय रोग की जांच
• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन तथा नसबंदी के लिए पंजीकरण
• प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान  गोल्डन कार्ड वितरण।
• चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा
• गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श
• बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
• मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग
• बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
• तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श
• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क
• हेपेटाइटिस-बी

स्टॉल का किया निरीक्षण 


हाथरस। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर  हाथरस कलेक्ट्रैट परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाया गया। जिसमें विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के प्रचार-प्रसार पर ध्यान दिया गया। स्टॉल का निरीक्षण विधायक सदर हरी शंकर माहौर, एडीएम जेपी सिंह, सीडीओ आरबी भास्कर, सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर व अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा किया गया।          

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments