रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमराजनीतिमायावती ने कल लखनऊ में बुलाई बैठक,लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन

मायावती ने कल लखनऊ में बुलाई बैठक,लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव की तैयारी अब तेज कर दी है।खास तौर पर BJP और समाजवादी पार्टी तो मिशन मोड में अपनी तैयारी कर रही है। हालांकि BSP और कांग्रेस समेत अन्य दल भी अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में लगे हुए है। इसी क्रम में BSP चीफ मायावती ने बुधवार को लखनऊ में एक बैठक बुलाई है।

BSP चीफ ने बुधवार को होने वाली बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश व देश में तेज़ी से बदल रहे राजनीतिक हालात, उससे सम्बंधित ख़ास घटनाक्रमों एवं समीकरणों के साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी आदि को लेकर BSP यूपी स्टेट, सभी मण्डल तथा सभी ज़िला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्त्वपूर्ण रणनीतिक बैठक कल लखनऊ में बुलाया है।

इधर लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने अपने उम्मीदवार के लिए मंथन शुरू कर दिया है। पार्टी के ओर से कुछ नेताओं को इसके लिए तैयारी करने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव भी आगामी चुनाव को लेकर काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं। उन्होंने बीते दिनों एक दावा किया था, जिसमें कहा था, “समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 में से 80 सीट जीतेगी।

दूसरी ओर बीजेपी भी कुछ दिनों से हर लोकसभा सीट पर मंथन कर रही है। हर सांसदीय क्षेत्र का फिडबैक लिया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त से हर महीने यूपी आएंगे इसके अलावा बीजेपी के आलाकमान की खास नजर यूपी पर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments