सुपर कमैटी का ठा. अमित सिंह को महामंत्री व आशु शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया
खैर (ब्रजांचल ब्यूरो)। कस्बे के सोमना रोड स्थित मां दुर्गा पथवारी मंदिर पर शुक्रवार को सुपर कमेटी के कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता काती प्रसाद के द्वारा की गई।
सुपर कमेटी के कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा आढती के द्वारा अपने कार्यकाल के पाच वर्षो का आय व्यय का ब्यौरा सभी के सामने पेश किया तदोपरांत सुपर कमेटी के नए अध्यक्ष का चुनाव हुआ।
बैठक में उपस्थित संजय ठाकुर के द्वारा कस्वे के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं गुरुकुल पब्लिक स्कूल के चैयरमेन मनोज राठी के नाम का प्रस्ताव रखा। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति के आधार पर उनका समर्थन करते हुए पूर्व अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा व अन्य सदस्यगणों द्वारा उनके गले में पटका पहनाकर उन्हें सुपर कमेटी का अध्यक्ष चुन लिया गया। सुपर कमेटी के अध्यक्ष मनोज राठी के द्वारा कस्बे के मोहल्ला उपाध्याय निवासी ठा. अमित सिंह को सुपर कमेटी का महामंत्री व आशु शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पदाधिकारी ने माता रानी का आशीर्वाद लिया। वहीं नवनिर्वाचित सुपर कमेटी के अध्यक्ष मनोज राठी ने बताया कि इस वर्ष 2024-25 के मेले का आयोजन सुपर कमेटी के द्वारा करवाया जाएगा। इस मौके पर कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। वहीं बैठक में मौजूद ठाकुर फतेह सिंह ने पथवारी मंदिर के विकास कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की
बैठक में दीपक शर्मा अनु आजाद, प्रमोद वर्मा बबली, अनिल शर्मा राम गोपाल भगत जी, अभिषेक गंगल, संतोष अग्रवाल, रानू शर्मा, अवधेश गौतम, भोली उपाध्याय, मोहित शर्मा, तोती उपाध्यक्ष, संजय उपाध्याय, सोनू गौड, अवनीश शर्मा, नरेंद्र गौड, गौरव शर्मा, अंकित वशिष्ठ, हैप्पी ठाकुर, आशु वर्मा, संतोष, हेमंत, राकेश उपाध्याय, प्रदीप, सजीव शर्मा, प्रमोद शर्मा, कैलाश शर्मा, जितेन्द्र, संजय जिंदल, कुलदीप शर्मा, प्रदीप चौधरी जिला पं सदस्य, वासू वर्मा, राजू शर्मा, आदि मौजूद रहे।