रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रज मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के डीएम ने दिये निर्देश

 मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के डीएम ने दिये निर्देश

हाथरस । जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जनपद स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने जिला स्तरीय अधिकारी/एम0ओ0आई0सी0 सुनिश्चित करें कि गर्भवती महिलाओं का प्रसव सरकारी चिकित्सालायों पर ही कराई जाये।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में अपेक्षित सुधार लाने एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना में प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों/एम0ओ0आई0सी0 से कहा कि सुनिश्चित करें कि गर्भवती महिलाओं का प्रसव सरकारी चिकित्सालयों में ही हो। गर्भवती महिलाओं के प्रथम चरण से लेकर प्रसव उपरांत तक दिये जाने वाले लाभों तथा भुगतान ससमय कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि संज्ञान में आता है कि किसी भी गर्भवती महिला का प्रसव उसके घर पर ही कराया गया है, उस स्थिति में आशा की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स्टॉफ नर्स तथा आशा द्वारा कार्यशैली में सुधार न करने की दशा में एम0ओ0आई0सी0 को संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान हेतु प्रकरण लंबित होने पर सूची तैयार करते हुए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के तहत दिये जाने वाले लाभों के लिये लाभार्थी से समस्त दस्तावेज प्राप्त कर 48 घंटों में भुगतान कराने के निर्देश दिए। आभा आई0डी0 बनाये जाने में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति अत्यंत खराब होने पर जिलाधिकारी ने एम0ओ0आई0सी0 को आशावार लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आरसीएच पोर्टल पर शतप्रतिशत डाटा की फीडिंग कराये जाने के निर्देश दिए। क्षय रोगियों के चिन्हीकरण हेतु आगामी माह में अभियान चलाते हुए कार्य कराने के निर्देश दिए। इस दौरान आशा द्वारा किये जाने वाले कार्यों को भी सम्मिलित करने के निर्देश दिए। जिससे कि अवशेष योजनाओं मे अपेक्षित सुधार लाया जा सके। जिलाधिकारी ने समस्त एम0ओ0आई0सी को नियमित रूप से ओ0पी0डी0 करने तथा पैथोलॉजी, एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउण्ड जाँच कराने के निर्देश दिए जिससे कि आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, एम0ओ0आई0सी0 सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments