मंगलवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग( AHT) थाना प्रभारी सोनू राजौरा के द्वारा अपनी टीम व बाल संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा व श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद आजम के साथ मिलकर हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन कस्बा सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड चौराहा आदि पर वाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को चिन्हित कर एवं दुकानों ढाबा आदि पर बाल मजदूरी करने वाले बच्चों को मुक्त कराते हुए सभी दुकानदारों को नोटिस दिए गए।एवं बाल श्रम तथा बाल भिक्षावृत्ति के प्रति सभी दुकानदारों को व यात्रीगण तथा मौजूद अन्य लोगों को समझाते हुए कि बाल मजदूरी व वालों भिक्षावृत्ति बच्चों के लिए अभिशाप है, बच्चे देश का भविष्य है।जिनका शारीरिक व मानसिक विकास होना अति आवश्यक है। सभी को अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए व सरकार द्वारा समय-समय पर चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने बच्चों के भविष्य को संवारना चाहिए, कोई भी व्यक्ति अगर किसी बच्चे से बाल श्रम कराता है या भिक्षावृत्ति कराता है । तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं बच्चों के परिजनों एवं बच्चों को भी इसके संबंध में जानकारी दी गई । और उन्हें ऐसा न करने के लिए चेतावनी दी गई तथा बच्चों के विकास हेतु सरकारी द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे जुड़ने के लिए बताया गया ।