क्या आप भी BChat, IMO, Second line जैसी अन्य apps का इसतेमाल कर रहे थे तो आपको बता दें की भारत सरकार ने 14 messenger apps को ban कर दिया है क्यों क्योंकि इन mobile messenger app का इस्तेमाल आतंकी भी कर रहे थे।
इन्हीं apps के जरिए आतंकियों को पाकिस्तान से message मिलता था। reports के मुताबिक आतंकवादी jammu-kashmir में अपने साथियों को message भेजने के लिए इन messenger apps का इस्तेमाल कर रहे थे।
देश की कई जांच एजेंसियों की report में इस बात की पुष्टि हुई है, उसके बाद सरकार ने इन apps पर ban लगाया है। जिन apps को भारत सरकार ने ban किया है, उनमें Crypviser, Enigma, Safeswiss, Wickrme, Mediafire, Briar, BChat, Nandbox, Conion, IMO, Element, Second line, Zangi, Threema जैसे apps का नाम शामिल हैं।