शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanभर भराकर गिरा मकान , परिजन बाल बाल बचे

भर भराकर गिरा मकान , परिजन बाल बाल बचे

भर भराकर गिरा मकान: एटा रोड स्थित गांव अमृतपुर असदपुर निवासी एक किसान का बरसात के चलते मकान भर भराकर गिर गया । गनीमत यह रही कि मकान के अंदर व्यक्ति मौजूद नही था । किसान का मकान गिरने से हजारों रुपए की क्षति हुई है । घटना से गांव में हड़कंप मच गया ।
जानकारी के अनुसार गांव अमृतपुर असदपुर निवासी राघवेंद्र उपाध्याय पुत्र ओम प्रकाश का मकान बरसात के चलते बुधवार की शाम को अचानक भर भराकर तेज आवाज के साथ गिर गया । बताया जाता है कि मकान के अंदर उस समय कोई व्यक्ति अंदर मौजूद नही था अन्यथा बड़ी अनहोनी घटित हो सकती थी । परिजन बाल बाल बच गए । मकान गिरने के आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । मकान गिरने के कारण पीड़ित का हजारो रुपए का नुकसान हो गया ।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments