हलवाई खाना स्थित महावीर दिगम्बर जैन मंदिर चेत्यालय में विराजमान भगवान पार्शवनाथ की रक्षक माता पद्मावती देवी के पाठ का पहली वार हुआ आयोजन
हाथरस। शहर के हलवाई खाना स्थित महावीर दिगम्बर जैन मंदिर चेत्यालय में विराजमान भगवान पार्शवनाथ की रक्षक माता पद्मावती देवी का पहली बार 40 बार पाठ किया गया। इसके साथ ही यहां महाआरती का आयोजन किया गया।
शहर में पद्मावती माता के एक मात्र मंदिर में जैन समाज की महिलाओं की ओर से चालीसा का आयोजन कर मंदिर को भक्ति भाव से भरपूर कर दिया गया। जैन समाज की महिलाओं ने आराध्य पार्श्वनाथ भगवान की रक्षक देवी माता पदमावती देवी का चालीसा पाठ को चालीस वार किया गया जो करीब पांच घंटे में पूरा किया।
आयोजन में बूरे वाले परिवार की ओर से लाल साड़ियां पहन कर आने का आव्हान किया गया था। जिसमें सभी महिलाओं ने लाल साड़ियों में पूजा की।
आपको बता दें कि माता पद्मावती देवी का चालीसा का आयोजन हाथरस के मन्दिर में पहली वार हुआ है तथा माता की प्रतिमा एक मन्दिर जी में ही विराजमान है इसमें मुख्य रूप से मंजू जैन, कमलेश जैन, सुनीता जैन, प्रतिभा जैन, शोभा जैन, अर्चना जैन, ममता जैन, पूनम जैन, रिया जैन, प्रीति लुहाड़िया, कल्पना जैन, गुड़िया जैन, निशा जैन, योगिता जैन, प्राची जैन, रीता जैन, सुलेखा जैन, रिधिमा, आस्था, प्रियांशी, आयरा, अदिति आस्था जैन व आशी जैन मौजूद रहीं।