होमकासगंजबी. बी. जी. टी.एस मूर्ति होंगे कासग॔ज के नये पुलिस कप्तान
बी. बी. जी. टी.एस मूर्ति होंगे कासग॔ज के नये पुलिस कप्तान
कासगंज।
आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के मूल निवासी 2015 बैच के आई. पी.एस अधिकारी बत्थला बाल गंगाधर तिलक संतोष मूर्ति जनपद कासगंज के नये पुलिस अधीक्षक होंगे ।
हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से बी.ई.( सी एस ई) तथा मद्रास आई आई टी से एम बी ए, डी ओ एम एस, मूर्ति इंफोसिस टैक्नोलॉजी में दो वर्ष साफ्टवेयर इंजीनियर, sidbi में कुछ समय तक असिस्टेंट मैनेजर तथा गाजियाबाद में ए एस पी, तथा कानपुर में अपर पुलिस अधीक्षक तथा डी सी पी वैस्ट कानपुर नगर तथा डीसी पी ट्रैफिक पुलिस, तथा एसपी इंटैलीजैन्स हैडक्वार्टर लखनऊ रह चुके हैं पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि यातायात में सड़क सुरक्षा,महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकना तथा बाल यौन अपराध रोकना, पुलिस की प्राथमिकता होगी।
– कासगंज से डॉ विनय शौनक की रिपोर्ट