रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजबिहार सर्विस कमीशन का अधिकारी बताकर शिक्षको को हड़काया

बिहार सर्विस कमीशन का अधिकारी बताकर शिक्षको को हड़काया

शिक्षा अधिकारी बन पहुँचे सविलियन विद्यालय मीतई

हाथरस नम्बर की गाड़ी होने शक, फोटो खींचते ही भागे

हाथरस (जिनेन्द्र जैन) ।
शिक्षा अधिकारी बनकर आये बिहार सर्विस कमीशन के जेडी द्वारा सविलियन विद्यालय मीतई का निरीक्षण चर्चाओं में रहा वहॉ तैनात शिक्षिकाओं द्वारा शक होने पर फोटो खीचें जाने पर फर्जी अधिकारी भाग निकले।

जिस गाड़ी में वैठकर फर्जी अधिकारी आये उस गाडी का नम्बर हाथरस से जारी किया गया है गाडी पर बिहार सर्विस कमीशन लिखा हुआ है इसकी सूचना विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मनीषा श्रीवास्तव ने खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र हाथरस को लिखित में दी है जिसमें कहा गया है कि आज सुवह एक गाड़ी आयी जिसमें नीले रंग की बत्ती व हूटर लगा हुआ था विद्यालय के फर्जी अधिकारी बन कर विद्यालय के समस्त अभिलेखों की फोटो खींच कर ले गये। उनके द्वारा कक्षा में महिला अध्यापिकाओं का पढाते हुये वीडियो बनाया गया । बार-बार पूछने पर उन्होंने अपने को बिहार सर्विस कमीशन का जेडी बताया गाडी पर बिहार सर्विस कमीशन लिखा हुआ था।

विद्यालय के स्टाफ द्वारा सूचना दी कि विद्यालय में तीन-चार लोग गाड़ी में आये गाड़ी पर बिहार सर्विस कमीशन लिखा हुआ था वह लोग विद्यालय के बच्चों के फोटो खीचनें लगे स्टाफ को शक होने पर वो लोग भाग गये इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है
सुल्तान अहमद
खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र हाथरस

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments