बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर बीएसए ने की कार्यवाही

– नोटिस जारी कर विद्यालयों को बंद करने के निर्देश

– अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के पकड़े जाने पर एक लाख तथा दस हजार रूपये प्रतिदिन जुर्माने का प्रावधान

हाथरस। (जिनेन्द्र जैन) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने जनपद में चल रहे बिना मान्यता के विद्यालयों को तत्काल बन्द करने का नोटिस जारी किया है।

विकास खण्ड मुरसान में संत एन्ड्रयूस पब्लिक स्कूल, नवींपुर छोटुआ, मुरसान, कक्षा 01 से 08 तक बिना मान्यता के अवैध रूप से संचालित है। बीएसए कार्यालय द्वारा विद्यालय संचालक को विद्यालय बंद करने हेतु कार्यालय के नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के समय अमान्य विद्यालय पुनः संचालित पाया गया। बीएसए ने विद्यालय प्रबन्धक,प्रधानाध्यापक को कठोर चेतावनी निर्गत करते हुये निर्देशित किया है कि तत्काल अमान्य विद्यालय संत एंड्रयूस पब्लिक स्कूल, नवींपुर छोटुआ, मुरसान का संचालन बंद कर सूचना बेसिक कार्यालय में उपलब्ध करायें यदि अमान्य विद्यालय भविष्य में संचालित होता हुआ पाया जाता है तो निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के प्रावधानों के अन्तर्गत प्रथम बार एक लाख रूपये का जुर्माना तथा निरंतर आदेशों का उल्लंघन करने पर प्रतिदिन रूपये दस हजार रूपये की दर से जुर्माना अधिरोपित कर भू-राजस्व की भाँति वसूली किये जाने की कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।

जनसुनवाई शिकायत में सिकन्द्राराऊ के एस०आर०वी० एस० पब्लिक स्कूल, माधुरी के स्थान पर श्री सुरेश चन्द्र शर्मा पब्लिक स्कूल, अगसौली नाम बताया गया। विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है। सुरक्षा के कोई भी मानक विद्यालय में नहीं है। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अपने साथियों सहित ख०शि०अधिकारी के साथ अभद्रता करते हुये सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया गया, जिससे विद्यालय के विरूद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो पायी। खण्ड शिक्षा अधिकारी सि०राऊ ने नोटिस द्वारा विद्यालय को मान्यता सम्बन्धी साक्ष्य अभिलेख प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु विद्यालय द्वारा अद्यतन कोई भी साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया है, विद्यालय द्वारा बिना मान्यता के तथाकथित श्री सुरेश चन्द्र शर्मा पब्लिक स्कूल, अगसौली के नाम से संचालित किया जा रहा है। बीएसए ने कठोर चेतावनी निर्गत करते हुये निर्देशित किया कि तत्काल अमान्य विद्यालय श्री सुरेश चन्द्र शर्मा पब्लिक स्कूल, अगसौली का संचालन बंद कर सूचना बीएसए कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।