आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र के बालूगंज बाजार में सोमवार को सुबह ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने कड़ी की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग कैसे तगी इसका पता लगाया जा रहा है।
बालूगंज निवासी व्यापारी डालचंद जैन की बालूगंज बाजार में बजाज ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। सोमवार की सुबह करीब सात बजे आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं उठता देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व दुकान मालिक भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस व दमकलकर्मीयों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि बंद दुकान में शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी है। इस घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मची रही।
बालूगंज बाजार में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग
RELATED ARTICLES