रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजबल्देव छठ 9 सितम्बर से  113 वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी...

बल्देव छठ 9 सितम्बर से  113 वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज

जिलाधिकारी आशीष कुमार ने मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

हाथरस 07 सितम्बर, 2024 ।
बल्देव छठ 09 सितम्बर 2024 से प्रारंभ हो रहे बृजक्षेत्र का मशहूर एवं जनमानस की आस्थाओं का प्रतीक 113 वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशीष कुमार ने मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मेला परिसर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने मेला पंडाल, रिसीवर कैंप, मुख्य प्रवेश द्वार, निकासी द्वार, मेला परिसर के मार्गो, मेला ले आउट प्लान, फायर सुरक्षा वायस्था, सी सी टीवी कैमरा, शौचालयों के रख रखाव आदि के संबंध की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मेला परिसर के तैयार ले आउट संबंधी बैनर मेला परिसर में लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों के पार्किंग हेतु बनाए गए पार्किंग स्थलों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु मेला ठेकेदार को निर्देश दिए।


इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, अग्नि शमन अधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, ठेकेदार एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments