शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanबरई शाहपुर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाल मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा

बरई शाहपुर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाल मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा

सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।

तहसील के गांव बरईशाहपुर में भारद्वाज परिवार की ओर से मंदिर का निर्माण कराया गया। जिसके बाद गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा यात्रा निकाल कर मंदिर में हवन पूजन कर भगवान शिव पार्वती सहित अनेक देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण  प्रतिष्ठा की गई।

b

आचार्य श्याम सुंदर उपाध्याय, महावीर स्वामी और प्रमोद उपाध्याय ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना सम्पन्न कराई। शोभायात्रा पूरे गाँव बरईशाहपुर में धूमधाम से निकाली गई जहां लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रुप से सुरेंद्र नरायन शर्मा, सुभाष शर्मा, नरेश शर्मा, गिरीश चंद्र भारद्वाज, गुड्डी शर्मा, ग्राम प्रधान नंदकिशोर, आयुष भारद्वाज, गोपाल, गोविंद, राधेश्याम, अखिलेश, राधारानी, मंजू शर्मा, संजीव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments