बच्चों के कथित अपहरणकर्ताओं : सोमवार सांय कासगंज-मथुरा रोड पर अथैया चौराहे के पास उस समय सनसनी फ़ैल गई जब लोगों ने दो संदिग्धों को बालकों के कथित अपहर्ता मान कर पीट पीट कर अधमरा कर दिया,तथा उनके वाहन को आग के हवाले कर दिया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई, एस डी एम कासगंज भी मौके पर पहुंच गए।
बच्चों के कथित अपहरणकर्ताओं : पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक कापी भी बरामद की, जिसमें इन पर आरोप से संबंधित कुछ बातें लिखी बताई गई है।
एक बच्चा भी इनके पास से बरामद हुआ बताया गया है ,जिसे मिठाई खिलाने के बहाने ये लोग कहीं से लाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।