रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanबकरा चोरी कर भाग रहे युवकों को पकड़ किया पुलिस के हवाले

बकरा चोरी कर भाग रहे युवकों को पकड़ किया पुलिस के हवाले

हसायन (सुरेश सविता)।

हसायन के गांव भिन्तर में योगेंद्र के घर के बाहर बकरा बंधा हुआ था। दो युवक घर के बाहर बंधा हुआ बकरा खोलकर मोटरसाइकिल पर लेकर भागने लगे इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो दोनों युवकों का ग्रामीणों ने पीछा किया। जिन्हें कुछ ही दूर आगे महेवा गांव में आकर अन्य ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बकरे के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments