रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमराष्ट्रीयपॉचवें दिन भी जारी रहा ऑनलाइन हाजिरी का विरोध

पॉचवें दिन भी जारी रहा ऑनलाइन हाजिरी का विरोध

शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

हाथरस (जिनेन्द्र जैन)।  डिजीटल हाजिरी के पॉचवे दिन भी शिक्षकों का विरोध जारी रहा आठ जुलाई से शुरू हुई शिक्षकों की डिजीटल हाजिरी के विरोध में जिले के सभी शिक्षक संगठनों ने मिलकर इस प्रक्रिया का विरोध किया।

शिक्षकों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी लंबित मांगों का नही मान लेती जब तक यह विरोध जारी रहेगा तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की व्यवहारिक समस्याओं को दूर किए बिना ऑनलाइन अटेंडेंस लिए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज 12 जुलाई 2024 को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जनपद हाथरस ने प्रांतीय सदस्य संजीव सैगर मंडलीय अध्यक्ष तेजवीर सिंह की उपस्थिति में जिला महामंत्री भूपेंद्र कुमार सैगर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी हाथरस द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया तथा ऑनलाइन अटेंडेंस में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं को दूर करने हेतु ज्ञापन दिया गया, जिला महामंत्री भूपेंद्र कुमार सैगर ने कहा शिक्षक समुदाय किसी भी डिजिटलीकरण के खिलाफ नहीं है, किन्तु सरकार को सबसे पहले शिक्षकों की सामान्य एवं व्यावहारिक समस्याएं दूर करनी होगी। तथा तीन से पांच दिन विलंब पर एक आकस्मिक अवकाश का समायोजन अर्ध अवकाश देय हो अन्य कर्मचारियों की तरह 30 ईएल शिक्षकों को देय हो ,मंडलीय अध्यक्ष तेजवीर सिंह ने कहा के सभी शिक्षक एक जुट होकर कार्य करें तथा विद्यालयों में पूर्व की तरह अपनी उपस्थिति दर्ज करें सरकार का कई प्रकार के दबाव बनाने की कोशिश करेगी हमें निरंतर विद्यालय में उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य करना है तथा डिजिटल हाजिरी का विरोध करना है प्रांतीय सदस्य संजीव कुमार सेंगर ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने सम्मान की लड़ाई के लिए प्रतिदिन तैयार रहना होगा आवश्यकता होने पर हम लखनऊ में भी धरना प्रदर्शन करेंगे इससे भी काम नहीं चलता है तो हमकलम बंद, हड़ताल तालाबंदी भी करेंगे। जिला मीडिया प्रभारी  रवि कांत वर्मा ने कहा कि साथियों ये आपके हक की लड़ाई है। आपके स्वाभिमान की लड़ाई है। इस लड़ाई को आप और हम मिल कर लड़ रहे है। आप सभी की एकजुटता ही हमारी ताक़त है। हम जीत रहे है इसका विश्वास है परंतु एकता कायम रखनी है। यह लड़ाई लंबी है सभी साथी ध्यान दे कि हम एकजुट है इसलिए कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही। जब तक ऑनलाइन हाजिरी को रोकने का आदेश नही आता तब तक लगातार विरोध करते रहना है। एक रहें सुरक्षित रहें। की समस्त शिक्षक संगठनों ने अपना यथासंभव सहयोग प्रदान किया,   जिलाध्यक्ष रवीकान्त मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षक अपनी पूर्ण ऊर्जा से विरोध करें। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने शिक्षकों से एकजुट रहकर डिजिटलीकरण के विरोध करने को कहा।  बलबीर सिंह, वकील साहब, हरिकेश सिंह, तरुण शर्मा, सुग्रीव सिंह, तारा माहोर, विनीता कुलश्रेष्ठ, पुनीत, सुशांत शर्मा जी, राघवेंद्र धर्मेंद्र विशाल उमेश सारस्वत, सचिन, रूपेश, सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments