समाजवादी पार्टी के संस्थापक देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया ।
बुधवार को यह पुरस्कार सपा चीफ अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति भवन में ग्रहण किया. इस दौरान अखिलेश के साथ उनकी पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल भी मौजूद रहीं. वहीं, मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिए जाने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया. अपने ट्वीट में सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव की तारीफ के पुल बांधे. सीएम योगी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ‘समाज की मुख्यधारा से शोषितों, वंचितों और पिछड़ों को जोड़ने के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे। पद्म सम्मान देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक हैं और यह तीन श्रेणियों- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में प्रदान किए जाते हैं। वही अखिलेश यदाव ने भी ट्वीट कर कहा कि महान व्यक्तियों का सम्मान वस्तुतः उनके महान विचारों एवं कार्यों का सम्मान होता है। नेता जी के ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित होने पर हार्दिक नमन