रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमकासगंजपुष्टाहार डोर टू डोर वितरित किया जाएगा

पुष्टाहार डोर टू डोर वितरित किया जाएगा

कासगंज (ब्रजांचल ब्यूरो/डाॅ विनय शौनक) ।

शासन के निर्देश पर पुष्टाहार वितरण में बदलाव किया गया है अब यह पुष्टाहार महिला स्वय सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से घर घर वितरित किया जाएगा। शासन ने यह बदलाव पुष्टाहार वितरण में मिल रही अनियमितता ओन की शिकायतों पर किया गया, बताया जाता है पहले गर्भवती महिलाओं, बच्चों को पंजीरी की व्यवस्था थी जो अब बदल कर ड्राई फ्रूट्स के रुप में वितरित किया जाएगा तथा कलर कोड तथा बालक की उम्र, गर्भवती, धात्री, किशोरी आधार पर सील बंद अलग-अलग कलर का ‌होगा।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments