गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
होमएटापुलिस मुठभेड़ में ₹20 लाख का गांजा बरामद किया

पुलिस मुठभेड़ में ₹20 लाख का गांजा बरामद किया

थाना कोसीकला में पुलिस की चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोसीकला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया हैं। इनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है जिसकी कीमत बाजार में लगभग ₹20 लाख बताई जा रही है।

क्या है मामला

बीती रात कोसीकला के कामा रोड स्थित दे गांव के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को आता हुआ देखा जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो ट्रक में बैठे बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की एक गोली बदमाश को लगी। इसमें बदमाश आसिफ पुत्र शौकत गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने कोसीकला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेज दिया है। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें करीब 160 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस को आरोपियों से तमंचा भी मिला है। पुलिस ने  कार्रवाही करते हुए पांचों बदमाशों को जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में एसपी देहात श्रीचंद ने जानकारी दी है।

RELATED ARTICLES

10 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments