गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
होमअलीगढ़पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अपराध समीक्षा गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अपराध समीक्षा गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

 

हाथरस

सोमवार देर रात्रि पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ शलभ माथुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित जिला प्रशिक्षण ईकाई भवन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।

पुलिस महानिरीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों को किसी भी घटना के घटित होने पर तुरन्त घटनास्थल पर पहुँचने तथा अपने-अपने कार्यालयों में नियमित रूप से जनसुनवाई करने तथा नियमित रूप से फुट पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया उन्होंने जनपद में सुनसान स्थानों एवं ऐसे स्थानों पर जहाँ घटनाएं घटित होने की संभावना होती है ऐसे स्थानों को हॉट-स्पॉट चिन्हित कराने एवं ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने एवं हॉट-स्पॉट स्थानों की गूगल मैपिंग कराने हुए प्रभावी गस्त/पिकेट एवं चैकिंग के भी निर्देश दिए ।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए जनपद में मौजूद सुरक्षा उपकरणों/संसाधनों को दुरूस्त कराये जाने के निर्देश देते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की चेकिंग, सक्रिय अपराधियों, टॉप-10 अपराधियों, भू/खनन माफिया, शराब माफिया आदि पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी की बात कही ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments