आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत शान्ति एवं सुरक्षा का लिया जायजा
हाथरस।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थानाक्षेत्र सिकन्द्राराऊ में फ्लैगमार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । इस दौरान फ्लैग मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ , प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ, प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन, प्रभारी निरीक्षक हसायन मय पुलिस फोर्स एवं पीएसी बल मौजूद रहे ।
जनपद में आगामी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा मय पुलिस फोर्स के थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के मौहल्ला दमदमा, मटकोटा, हुरमतगंज, जामा मस्जिद (पुरानी तहसील), राठी चौराहा, नौरंगाबाद आदि मुख्य बाजारों/स्थानो में फ्लैगमार्च किया गया ।
फ्लैगमार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया तथा कोरोना वायरस के बचाव हेतु लोगो को जागरुक करते हुये शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशो का पालन कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये । साथ ही लोगो को शान्तिपूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में तथा एक-दूसरे की भावनाओ का ख्याल रखते हुये त्यौहार मनाने की अपील की गयी । पुलिस अधीक्षक हाथऱस द्वारा कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु लोगो से घरो से बाहर निकलने पर मास्क लगाने तथा 02 गज की दूरी बनाये रखने की भी अपील की गयी ।