प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विजयवीर सिंह एवं कृष्ण कान्त कौशिक के नेतृत्व में प्रदेश महामन्त्री संजय सिंह का सम्मान किया गया।
सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल व्यूरो):
पुरानी पेन्शन बहाली को जिस मुकाम तक पहुंचाया है उसे चुनाव आचार संहिता हटने के बाद अमली जामा का रूप दे दिया जायेगा जब विधायक और सांसदों को पुरानी पेंशन दी जा रही है तो शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन क्यों नहीं। पुरानी पेंशन के लिये पुन: संघर्ष किया जायेगा।
उक्त बातें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामन्त्री संजय सिंह ने कासगंज रोड स्थित संघ कार्यालय (नगरिया हाउस) पर कहीं उन्होँने कहा कि शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग चुनाव आचार संहिता हटने के बाद व्यापक रूप से लड़ी जायेगी। विधायक-सांसदों को एक बार चुने जाने पर आजीवन पेन्शन का प्रावधान है जबकि शिक्षकों को आजीवन सेवा के बाद पेंशन का अधिकार समाप्त कर दिया गया है इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जायेगा। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लौक इकाई द्वारा संघ के अध्यक्ष विजयवीर सिंह एवं कृष्ण कान्त कौशिक के नेतृत्व में फूल मालाएं पहनाकर शौल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से विजयवीर सिंह,कृष्ण कान्त कौशिक,रविन दीक्षित,बदर उज्जमा खां,तिलक सिंह,राधे श्याम,यशवीर सिंह,पृवीन सोमानी,अमन सक्सेना,प्रमोद कुमार,विनोद कुमार,शबी अहमद,कुलदीप पचौरी,धर्मेन्द्र त्यागी,मो.सगीर,गुरुवेन्द्र कौशिक,अनंत कौशिक,मोहित वर्मा,तेजवीर सिंह,मुकेश कुमार,सुनील कुमार आदि प्रमुख थे।