जरूरी ना हो तो घर से बाहर न निकले – आरती त्रिवेदी
दो गज की दूरी है जरूरी : सुरेश आर्य
पुरदिलनगर (ब्रजांचल ब्यूरो) ।
कस्बा पुरदिलनगर में कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए भाजपा नेता सुरेश चंद्र आर्य एवं भाजपा नेत्री आरती त्रिवेदी ने कस्बा के लोगों को सोशल डिस्टेंशिंग का ध्यान रखते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किये और साथ ही लोगो को समझाया कि बे बजह घर से न निकलें एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन करें ।
भाजपा नेता सुरेश चंद्र आर्य ने कहा दो गज की दूरी है जरूरी यह दूरी ही हमें इस कोरोना रूपी महामारी के संकट से निकाल सकती है लोग इसका अवश्य पालन करे ।
भाजपा नेत्री आरती त्रिवेदी ने कहा बहुत जरूरी ना हो तो घर से बाहर न निकले अगर घर से किसी जरूरी काम के लिए आप निकलते समय मास्क का उपयोग अवश्य करे और हाथों को सैनेटाइज जरूर करे ।
इस मौके पर संजय शर्मा, बंटी आर्य, सचिन दीक्षित, संजय दुबे, दिनेश गुप्ता, अनिल माहेश्वरी, किश्शो शर्मा, शालू शर्मा, नरेन्द्र, रिंकू शर्मा, मनोज शर्मा, मोनू , भानु आर्य, दुर्गेश, अवनेश आर्य एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।