पी.बार.बी. बैन: जानकारी के अनुसार गस्त के दौरान अलीगढ़ हाइवे के पास मथुरा रोड पर पी.आर.वी. बैन 0774 गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मियों को रोड पर जारहे एक ट्रक पर शक हुआ जिसका पीछा करने पर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया ट्रक संख्या HR 73 A 8524 में गौवंश भरा हुआ था। जिसमें से कुछ के मरे होने की की भी जानकारी मिली है। ट्रक आगरा की ओर से आ रहा था।