बुधवार, जुलाई 3, 2024
होमकासगंजपशुपालन के द्वारा किसानों की आय बढ़ाई जाएगी - धर्म पाल सिंह

पशुपालन के द्वारा किसानों की आय बढ़ाई जाएगी – धर्म पाल सिंह

कासगंज।
प्रदेश में किसान की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पशु पालन को बढ़ावा देगी जिससे दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा और किसान की आमदनी भी। इसी क्रम में गौपालन की कई योजनाएं किसानों के बीच पहुंचाई जा रही हैं। इन्ही योजनाओं के माध्यम से गौ प्रजनन तकनीकी में भी सुधार किया जा रहा है जिसके तहत बछियों का ही प्रजनन सम्भव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि देशी गाय के पालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है साथ ही सरकार ने छुट्टा गौवंश संवर्धन पर विशेष ध्यान दिया है अब के चुनाव में सरकार ने छुट्टा पशु मुद्दा विपक्षियों के हाथ नहीं लगने दिया। उन्होंने बताया कि छुट्टा पशु को पालने वाले किसान को सरकार छह हजार रुपए प्रति पशु प्रदान करेगी। उक्त बातें पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह जो यहां बीएवी इन्टर कालेज के सामने प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार एवं भण्डारा कार्यक्रम में व्यक्त कीं। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है ऐसे ही एक केस में आगरा के एक कर्मचारी को जेल भेजा गया है। और विभागीय कार्यवाही की जा रही है। ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग किसानों को दस बकरी एक बकरा ,एक लाख सत्तर हजार रुपए में देगी जिसके लिए किसान को पहले केवल सत्रह हजार रुपए जमा करने हैं।

इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा , पूर्व विधायक ममतेश शाक्य , ठाकुर दास वर्मा , महेंद्र वर्मा , आदि ने पगड़ी और अंगवस्त्र से मंत्री का स्वागत किया। पूर्व विधायक डिबाई डा अनीता लोधी भी बडी संख्या में अपने भाजपा समर्थकों के साथ मौजूद थी कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रवक्ता श्री गणेश इन्टर कालेज , जयसिंह वर्मा द्वारा आयोजित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments