संगीन अपराधों व गैंग बनाकर पशुओं का अवैधानिक तरीके से कटान कर लाखों रुपए की संपत्ति अर्जित करने वाले एक आरोपी की मथुरा पुलिस प्रशासन ने 55 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है।
शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कट्टी खाना, मनोहरपुरा निवासी, सुल्तान पुत्र नसरुद्दीन की आज एसडीएम सदर और सीओ सिटी की मौजूदगी में पुलिस के साथ तहसील की टीम ने 55 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुल्तान मुहीद उर्फ डेला गैंग का सक्रिय सदस्य है यह गैंग पशुओं के कटान में लिप्त रहता है साथ ही इस व्यक्ति पर 10 अन्य आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं जिस कारण इसके मटिया गेट मनोहरपुरा स्थित दो मंजिला भवन को कुर्क किया गया है। सुल्तान के खिलाफ गैंगस्टर गंभीर अपराध के दस मुकदमे चल रहे है। सन 2007 से अवैध कार्यों में सुल्तान लिप्त रहा है।