सिकन्दराराऊ (पवन पंडित)।
ब्लॉक के संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण बैठक कासगंज रोड स्थित ममता गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने शिक्षा के उन्नयन हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत किये। संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वाती भारती जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा माँ सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रचलित कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा वास्तव में हमारे शिक्षक विद्यालयों में मेहनत कर रहे है जिसके परिणाम भी अब दिखाई देने लगे है उन्होंने ग्राम प्रधानों का भी आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से विद्यालयों में 19 पैरामीटर संतृप्त हो रहे है वही एस.एम.सी. अध्यक्षों से कहा वह भी बेहतर सहयोग प्रदान कर रहे है। विजय सिंह चौहान खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयकों बलवंत मौर्य, अशोक चौधरी, डायट प्रवक्ता राजीव कुमार व देशराज एस. आर. जी. राजपाल सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, राजकुमार शर्मा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संगोष्ठी में प्रमुख वक्ताओं में ग्राम प्रधान एवं शिक्षक थे। संगोष्ठी का संचालन प्रवीन सोमानी ने किया। संगोष्ठी में प्रमुख रूप से विजय वीर सिंह जिला महामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, डॉ प्रदीप कुमार पुंढीर जिलाध्यक्ष यूटा, कृष्ण कांत कौशिक ब्लॉक मंत्री, विनोद कुमार व्यायाम शिक्षक, अमित द्विवेदी, धर्मेंद्र त्यागी, अमित सैनी, नीलम शर्मा, विनोद गिरी, पूर्णिमा शर्मा, अशोक गुप्ता, राधेश्याम, अमन सक्सेना, डॉली तोमार, दिव्या सिंह, संदीप तिवारी, मुनेश कुमार शर्मा, दुष्यंत कुमार, महेश कुमार, मनोज चौहान, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, अभिषेक, आमिर, अमित, आदि मौजूद रहे।