सिकन्दराराऊ (हाथरस ) । एटा रोड पर हादसों का दौर रोके से नहीं रूक रहा गुरूवार की शाम एटा रोड पर मुगलगढ़ी के पास मजदूरी कर के वापस घर लौट रहे तीन मजदूरों को सिकन्दराराऊ की ओर से तीव्र गति से जा रहे डंफर ने रौंद दिया जिनमें से दो का मौके पर ही करूणांत हो गया तथा तीसरे मजदूर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।
जानकारी के अनुसार शिवम पुत्र रामपाल व करण पुत्र मौहर सिंह निवासी मौहल्ला गौसगंज व अच्छन पुत्र नेकमौहम्मद निवासी मौहल्ला मटकोटा सिकन्दराराऊ के रूप में हुई है सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही डंफर को अपने कब्जे में ले लिया है ।हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पंहुच गये जिनका रो रोकर बुरा हाल था।