हाथरस ।
गुरुवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों ने आशाओं को निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजीत सिंह ने की।
सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह ने आशाको एचबीएनसी एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आशा से कहा कि वह परिवार नियोजन से संबंधित संसाधनों को पूरी जानकारी रखें। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता लोगों को परिवार नियोजन के साधनों का इस्तेमाल करने के लिए प्रयास करती रहें, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। 11 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाडे को लेकर सीएमओ ने आशा से कहा कि वह इस पखवाड़े को सफल बनाने में अपनी पूरी सहभागिता निभाएं। आशा दंपति को छोटा परिवार रखने के लाभ के बारे में बताएं, जिससे वे अपने बच्चों को सही परवरिश कर सकें।
नोडल अधिकारी अर्बन / अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधुर कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन का अर्थ है-छोटा और संतुलित परिवार। आशा दंपति को समझाएं कि वह अपनी मर्जी से यह फैसला करें कि उन्हें बच्चा कब चाहिए और कब नहीं। जब तक उन्हें बच्चा नहीं चाहिए वे परिवार नियोजन के साधनों का चुनाव करें। उन्होंने कहा कि वह लोगों को बताएं कि सरकारी अस्पतालों/स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी परिवार नियोजन साधन निःशुल्क उपलब्ध है।
अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि दम्पतियों को अस्थाई, स्थाई और आकस्मिक साधनों के बारे में जानकारी दें। डिविजनल हेल्थ कंसल्टेंट यूनिसेफ से हैदर रजा नकवी ने एचबीएनसी के तहत नवजातों की देखभाल करने को लेकर टिप्स दिए।यूपीटीएसयू से आशीष कुमार शर्मा ने अपने विचार रखें। वहीं, अधिकारियों ने पुरुष नसबंदी करवाने वाली आशा कार्यकर्ता ऋचा शर्मा और हरीश सागर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. चंद्रवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
सिकन्दराराऊ। ब्लॉक संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक सिकंदराराऊ व हसायन के परिषदीय विद्यालयों में...