गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में ई-रिक्शा का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन कोई ना कोई घटना को अंजाम देते हुए नजर आते हैं। ई-रिक्शा चालकों पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा इनके इस कहर को देखते हुए एनजीटी कोर्ट द्वारा 400 ई रिक्शा को परिक्रमा मार्ग में चलने की परमिशन दी गई थी। मगर हाल की स्थिति देखी जाए तो यह 10000 से ऊपर परिक्रमा मार्ग में बेलगाम दौड़ते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं कुछ ई-रिक्शा चालकों के पास तो ड्राइविंग लाइसेंस ना होने के बावजूद भी वह ई-रिक्शा को परिक्रमा मार्ग में ओवरलोडिंग करके दौड़ आते हुए नजर आते हैं। इसी के चलते आज राधा कुंड गोवर्धन मार्ग पर स्थित साखी के नगला में ई-रिक्शा ने एक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय नागरिकों द्वारा ई रिक्शा चालक को मौके पर पकड़ लिया तथा बच्चे को निजी अस्पताल राधाकुंड ले गए। जहां बच्चे की हालत देखते हुए डॉक्टर ने मथुरा ले जाने की चला दी है। ई रिक्शा चालक को स्थानीय नागरिकों द्वारा राधा कुंड चौकी के हवाले कर दिया अगर प्रशासन ई रिक्शा चालकों पर अपनी चाबुक नहीं चलाता है। तो वह दिन दूर नहीं इस प्रकार की घटना आम बात होती हुई नजर आएंगी अब देखना यह है कि प्रशासन इन ई-रिक्शा चालकों के ऊपर क्या कार्रवाई करता है।