त्योहारों पर रेलवे ने बढ़ाई सतर्कता
कासगंज (ब्रजांचल ब्यूरो/डाॅ विनय शौनक) । दीपावली,छटपूजा को ध्यान में रखते हुए इज्ज़त नगर मंडल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों एवं स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है जिसके तहत ट्रेनों को रेलवे सुरक्षा बल एस्कोर्ट कर रहा है साथ ही एकल महिला यात्रियों पर विशेष ध्यान देते हुए सुरक्षा निश्चित की जा रही है, हैल्प लाइन १८२ का प्रचार प्रसार व्यापक रूप से किया जा रहा है।
डी आर एम इज्ज़त नगर मंडल आशुतोष पंत ने बताया कि ट्रेन यात्रियों से अपील की जा रही है कि पटाखे, तथा कोई भी ज्वलनशील पदार्थ के साथ यात्रा नकरे । दोषी पाए जाने पर १०००₹, जुर्माना या तीन साल की सजा, रेलवे एक्ट १९८९ के तहत की जाएगी। उन्होंने बताया कि आशंका होने पर यात्री के सामान की तलाशी भी ली जा सकती है। कोविड-१९ को ध्यान में रखते हुए मास्क तथा दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील भी रेल यात्रियों से की है।