रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमब्रजनाले नालियों की तली झाड़ सफाई के नाम पर मात्र खाना पूर्ति...

नाले नालियों की तली झाड़ सफाई के नाम पर मात्र खाना पूर्ति की जा रही


सिकंदराराऊ (विजयवर्ती पाठक):


नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे नाले नालियों की तली झाड़ सफाई के नाम पर मात्र खाना पूर्ति की जा रही है। सफाई कार्य मे लगे जे सी बी चालक नालों से पत्थर हटाने व रखने तथा सिल्ट उठाने के नाम पर जम कर चांदी काट रहे हैं। नालों की सफाई का कार्य बरसात से पूर्व हो जाना चाहिए था और नालों की सिल्ट भी उठ जानी चाहिए थी। लेकिन जेसीबी चालक एवं सफाई कर्मियों की मनमानी तथा धन उगाही नीति के चलते सिल्ट नालों के बाहर दो दो हफ्ते बाद भी पड़ी हुई है । जो बारिश में पुनः नालों में जा रही है । इस प्रकार इन कर्मचारियों की मनमानी के चलते सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर के लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। जिसका कोई धनाधोरी नही है।
बात दें कि पूर्व में एक शिकायत के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए एक जे ई एवम दो सफाई नायकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया था। लेकिन इस कार्यवाही से भी इन कर्मियों की कार्यप्रणाली में कोई फर्क नही आया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments