होमएटानए साल में जवाहर तापीय परियोजना तक दौड़ेगी मालगाड़ी
नए साल में जवाहर तापीय परियोजना तक दौड़ेगी मालगाड़ी
शहर के रेलवे स्टेशन से जवाहर तापीय परियोजना तक रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है। लगभग 70 फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है। माना जा रहा है कि नए साल तक जवाहर तापीय परियोजना तक मालगाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। शहर स्टेशन से मलावन स्थित जवाहर तापीय परियोजना तक यह काम करीब तीन साल से चल रहा है। करीब 26 किलोमीटर लंबी दूरी पर रेलवे ट्रेक बिछाने का काम करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह रेलवे लाइन 18 गांव से होकर गुजरेगी।
काम पूरा हो जाने के बाद मालगाड़ी द्वारा जवाहर तापीय परियोजना तक कोयला व तेल की सप्लाई की जाएगी। कार्यदायी संस्था राइट्स कंपनी द्वारा जवाहर तापीय परियोजना पर 11 लूप लाइन बिछाई जा रहीं हैं। जिससे यहां पर एक मालगाड़ी के बाद दूसरी मालगाड़ी आने पर उसे खड़े होने में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। 11 लूप लाइन बिछाने के बाद जवाहर तापीय परियोजना स्टेशन को हब के रूप में बदला जाएगा।
इन गांव से होकर गुजरेगी मालगाड़ी
एटा देहात, लालगढ़ी, शीतलपुर, रामपुर घनश्याम, नरहरा, बाबरपुर, मुक्तायरपुर, किशनपुर लोया, लोया बादशाहपुर, चाचरमऊ, नेहचलपुर, मरजादपुर, जीसखपुर, कीलरमऊ, भटमई, शिवसिंहपुर उर्फ नगला निजाम, बरथरी एवं निगोह हसनपुर।
बनाए जा रहे 45 ओवरब्रिज
एटा रेलवे स्टेशन से जवाहर तापीय परियोजना तक 18 गांव बीच में पड़ रहे है। जिनके लिए रास्ते में 45 जगहों पर छोटे व बड़े ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है।