शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanधान बेचने मंडी जा रहे ट्रैक्टर में ट्रक ने टक्कर मारी: दो...

धान बेचने मंडी जा रहे ट्रैक्टर में ट्रक ने टक्कर मारी: दो लोगों का मौके पर करुणांत दो घायल

सिकंदराराऊ।

क्षेत्र में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे आये दिन हो रहे हादसे से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। बुधवार की रात ट्रैक्टर से धान बेचने मंडी जा रहे ट्रैक्टर में ट्रक ने टक्कर मारी दो लोगों का मौके पर करुणांत दो घायल।

 

जानकारी के अनुसार सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र के सरदाला पुल के निकट हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, नगला देवी थाना ओछा जिला मैनपुरी से चार ट्रैक्टरों में धान भरकर किसान अलीगढ़ मंडी करने जा रहे थे।

जैसे ही ट्रैक्टर सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के सरधला पुल के निकट हाईवे पर पहुंचे तो अचानक ट्रैक्टर का रस्सी ढीली हो गयी जिसको टाइट करने को लेकर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को हाईवे पर ही रोक लिया और ट्रैक्टर की रस्सी को टाइट करने लगे परंतु उसी समय पीछे से आ रहे एक ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिसमें ट्रैक्टर सवार अरुन कुमार पुत्र रनवीर व अर्जुन पुत्र हरिवंशी निवासीगण नगला देवी अकबरपुर ओछा मैनपुरी का मौके पर ही करुणांत हो गया और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना पाकर मौके पर उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह एवं आपातकाल सेवा अग्निशमन अधिकारी केपी सिंह और इलाका पुलिस पहुंच गई घंटो मशक्कत कर ट्रैक्टर के नीचे फंसे व्यक्तियों के शव को निकाल कर अपने कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वहीं घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments